हरिद्वार
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया*।
जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत टीमें बनाकर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
दौराने चैंकिंग दिनांक 14-11-2024 को अभियुक्त गण 1-सलमान पुत्र मोहम्मद इकराम निवासी राम रहीम कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार 2- हरीश सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी रामना शिकारपुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश 3- अंशुल पुत्र विनोद कुमार निवासी गली नंबर 1 सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार को सार्वजनिक स्थान पर ताश की बाजी लगाकर जुआ खेलते सुभाष नगर नहर की तरफ खाली प्लॉट से गिरफ्तार किया गया कब्जे से 01ताश की गड्डी व नगद 5090/₹ रुपये बरामद किए गए।
अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 825/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी गण*
1-सलमान पुत्र मोहम्मद इकराम निवासी राम रहीम कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार 2-हरीश सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी रामना शिकारपुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
3-अंशुल पुत्र विनोद कुमार निवासी गली नंबर1 सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार
*बरामदगी का विवरण*
1-01ताश की गड्डी (52 पत्ते)
2-नगद 5090/₹
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 देवेंद्र तोमर
2-का01427 रवि चौहान
3-का0721 महेंद्र तोमर
4-का0699 दिनेश कुमार