हरिद्वार

दिनांक 01/11/23 को लंढौरा निवासी पंकज द्वारा घर में घुस कर गाली गलौज व लाठी डंडों से मारपीट कर उसके भाई सूर्य को गंभीर रूप से घायल कर हत्या करने के संबंध में विपिन व 12 अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर धारा 147, 148, 149, 302, 323, 452, 504, 506 आईपीसी दर्ज कराया गया था।

हत्या जैसे जघन्य अपराध में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा सभी संभावित स्थानों में दबिश देते हुए 48 घंटे के भीतर 03 अभियुक्तों को लंढौरा से धर दबोचा गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल बरामद किए गए हैं।

हरिद्वार पुलिस के त्वरित “स्मार्ट एक्शन पर” स्थानीय जनता द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- विशाल पुत्र जगदीश निवासी अकोडा खुर्द कोतवाली लक्सर
2- विपिन उर्फ रावण पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
3- विक्की पुत्र जगपाल निवासी हरिजन बस्ती वार्ड नंबर एक कस्बा लंरोरा मंगलौर

*बरामद माल*
घटना में प्रयुक्त लाठी और डंडे

*पुलिस टीम*
1-वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार
2-उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह
3-हेड कांस्टेबल शूरवीर
4-कांस्टेबल 458 मनीष
5-कांस्टेबल 360 अरुण चमोली
6-कांस्टेबल 731 दिनेश शर्मा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share