*थाना पथरी*
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा
फेरूपुर चौकी के पास के पास से एक अभियुक्त को स्कार्पियो कार में 15 पेटी देशी शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

स्कार्पियो की तलाशी लेने पर कार से 15 पेटी देशी शराब बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त की गई।

*बरामद माल*
1. 15 पेटी (720 पव्वे) देशी शराब
2. तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियो uk08k 3031

*पुलिस टीम*
1- si वीरेंद्र नेगी
2- का 1428 रविदत्त
3- का शिवराज

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share