हरिद्वार

दिनांक 12.08.2025 को वादी श्री शिव कुमार पुत्र श्री आशाराम चौहान नि0 ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर हरिद्वार की तहरीर के आधार पर थाना श्यामपुर पुलिस ने शिकायतकर्ता के स्वराज 744 ट्रेक्टर व ट्रॉली चोरी करने का अज्ञात आरोपित के खिलाफ मु0अ0सं0-76/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 किया गया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा वाहन रिकवरी व आरोपित की तलाश के संबंध में दिए गए निर्देशों पर थाना स्तर पर गठित की गई पुलिस टीम ने अच्छी सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 13.08.2025 को दो संदिग्ध को दबोचकर उनसे सख्ती से पूछताछ की।

पूछताछ में संदिग्ध द्वारा अपना जुर्म इकबाल करने पर उनकी निशांदेही पर टांटवाला नहर पटरी के पास रसियाबड के जंगलों से चोरी की थाना श्यामपुर एवं कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से चुराई गई 02 ट्रैक्टर व ट्रॉलियां व चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गई।

शत प्रतिशत रिकवरी पर क्षेत्रिय जनता द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस की भूरी-भूरी प्रंशसा की गयी। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। फरार चल रहे 01 वांछित की तलाश की जा रही है।

*पकड़े गए आरोपित-*
1- पंकज सैनी पुत्र श्री अमर सिंह सैनी निवासी ग्राम मीरा सराय, हीरा नगर कालोनी थाना कोतवाली अमरोहा जिला अमरोहा उ0प्र0, उम्र 24 वर्ष
2- दिव्यांशु कुमार पुत्र श्री संजय कुमार निवासी ग्राम ढक्का करमचंद थाना धामपुर जिला बिजनौर उ0प्र0, उम्र 23 वर्ष
*वांछित अभियुक्त*
विकाश कुमार उर्फ विक्की पुत्र मदनपाल सिंह निवासी उदेरेवाला ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उ.प्र.

*बरामदगी का विवरणः-*
1.एक ट्रैक्टर नीले व सफेद रंग का स्वराज 744 FE व ट्रॉली सम्बन्धित मु0अ0सं0 76/2025 धारा 303(2) BNS व बढोतरी धारा 3(5), 317(2) BNS चालानी थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार
2.एक ट्रैक्टर महिन्द्रा लाल रंग बिना नम्बर प्लेट व एक ट्रॉली संबंधित मु0अ0सं0-165/25 धारा 303(2) बी0एऩ0एस0 चालानी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार

*पुलिस टीमः-*
1. थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
2. व0उ0नि0 मनोज रावत
3. उ0नि0देवेंद्र सिंह तोमर (प्रभारी चौकी चण्डीघाट)
4. उ0नि0 गगन मैठाणी (प्रभारी चौकी लालढांग)
5. म0उ0नि0 अंजना चौहान
5. अ0उ0नि0 मौ0 इरसाद
6. हे0का0 बृजमोहन सिंह
7. का0 राहुल देव
8. का0 राजवीर सिंह चौहान
9. का0 अनिल रावत
10. का0 सुशील चौहान
11. का0 वसीम -एसओजी हरिद्वार

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share