बुग्गावाला हरिद्वार
दिनांक- 30.08.2024
एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा ईनामी/वांछित/वारण्टीयों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ हेतु निर्देश जारी किये गये है, उक्त क्रम में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा थानास्तर पर अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिसमें दिनांक 29.08.2024 को पुलिस टीम द्वारा वारण्टी जोगेन्द्र पुत्र हरफूल नि0 रसूलपुर टोगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 50वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या- 12/24 व वारन्टी सुनील पुत्र राजपाल नि0 रसूलपुर टोगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार सम्बन्धित वाद संख्या- 14/24 वारण्टीयों के घर ग्राम रसूलपुर टोगिया से पकड़ा गया।
*नाम पता वारण्टी*
1-जोगेन्द्र पुत्र हरफूल नि0 रसूलपुर टोगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार सम्बन्धित (वाद संख्या- 12/24)
2-सुनील पुत्र राजपाल नि0 रसूलपुर टोगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार सम्बन्धित (वाद संख्या- 14/24 )
*पुलिस टीम* –
अपर उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह
कांनि0 1295 मोहित
कांनि0 1264 चमन चित्राण