दिनांक 22/01/2024 को वादी महेन्द्र सिह S/O आत्माराम निवासी महेश्वरी द्वारा स्कूटी सवार अज्ञात युवकों द्वारा वादी से ₹4500 छीनने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0-577/24 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
अभियुक्तो की धर पकड हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरो की मदद से 02 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त स्कूटी व लूट के ₹4500 के साथ दबोचा गया।
*पंजीकृत अभियोग* –
1-मु0अ0सं0-577/2024 धारा 392/411 भादवि
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- इदरीश पुत्र अनीश निवासी भंगेरी महावतपुर थाना सिविल लाईन रुडकी जनपद हरिद्वार
2- सावेज पुत्र मांगा निवासी भंगेरी महावतपुर थाना सिविल लाईन रुडकी जनपद हरिद्वार
*बरामदगी*
1- लूटे गये 4500 रुपये बरामद
2-घटना में प्रयुक्त स्कूटी डेस्टनी
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
2-हे0का0 रियाज अली
3- हे0का0 पंचम प्रकाश
4-का0 किशोर नेगी