कनखल हरिद्वार
दिनांक 21.10.2024
दिनांक 20.10.2024 को वादी विपुल कुमार पुत्र शिशपाल निवासी मांगेराम की पुलिया जगजीतपुर द्वारा थाना कनखल पर आकर सूचना दी की एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीठ पुलिया कनखल के पास मेरी पत्नी के हाथ से उसका वीवो मोबाइल फ़ोन झपट्टा मारकर छीन कर भाग गया।
वादी की तहरीर पर तत्काल कनखल थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु तत्काल कनखल पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी
-पतारसी कर अवलोकन किया गया।
दिनांक 20.10.2024 की सांय को पुलिस टीम द्वारा नूरपुर पंजनहेडी के पास ट्यूबैल से आरोपी अभिषेक कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी रविदास मन्दिर के पास जगजीतपुर थाना कनखल को पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से घटना में छिना मोबाइल फोन-VIVO बरामद हुआ।
*नाम पता आरोपी*
अभिषेक कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी रविदास मन्दिर के पास जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार ।
*बरामदगी-*
01 अदद मोबा0 फोन VIVO कम्पनी ।
*पुलिस टीम*
1.उ0नि0 चरण सिहं चौहान प्रभारी चौकी जगजीतपुर
2.हे0का0शूरबीर सिहं रावत
3.हे0कां0जसबीर सिहं