*कोतवाली गंगनहर
दिनांक 16.11.24 को वादी मनमीत सिंह पुत्र सरदार रविंद्र सिंह एडवोकेट निवासी 464 आवास विकास कॉलोनी रुड़की कोतवाली हरिद्वार द्वारा कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर में घुसकर सामान व नगदी करीब ₹25000 चोरी कर ले गए। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 654/24 धारा 305(A) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
*वारदात 02-*
दिनांक 10.12.24 को वादी मूसा पुत्र अबुल कयूम निवासी तेलीवाला पाडली गुर्जर रुड़की कोतवाली गंग नहर द्वारा थाना हाजा उपस्थित आकर एक प्रार्थना पत्र बाबत थ्री व्हीलर में बैठे अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की बहन (शाबरी) को बातों में उलझाकर वादी की बहन से सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर ले जाना के संबंध में लाकर दाखिल की। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 705/24 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
मामलों की जानकारी होने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर कोतवाली गंगनहर पुलिस ने जुटाए गए विभिन्न सबूतों का विश्लेषण कर मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया।
लगातार प्रयास के फलस्वरूप गठित पुलिस टीम ने दिनांक 13.12.2024 को चैकिंग के दौरान माल ठिकाने लगाने जा रहे संदिग्ध को चोरी माल के साथ माधवपुर अंडरपास से पहले दबोचा। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गंगनहर पुलिस की इस मेहनत को सलाम करते हुए क्षेत्रवासियों ने जनपद पुलिस की मेहनती कार्यशैली की प्रशंसा की।
नाम पता अभियुक्त-
१- फुरकान पुत्र इम्तियाज निवासी वार्ड नंबर 6 आदर्श कॉलोनी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 47 वर्ष।
२- सुफियान पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष।
३- शहजाद पुत्र स्वर्गीय फुरकान निवासी वार्ड नंबर 6 सरकारी स्कूल के पास मंदिर वाली गली कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष।
४- सोनू कुमार उर्फ कग्गा पुत्र स्वर्गीय रामलाल निवासी ग्राम बसेड़ी आर्य समाज मंदिर के पास कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 34 वर्ष।
*बरामद माल का विवरण*-
१- एक जोड़ी कंगन पीली धातु।
२- एक अदद चैन मय पैडल पीली धातु ।
३- एक जोड़ी पाजेब सफेद धातु।
४- एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु।
५- एक अदद अंगूठी पीली धातु।
६- ₹1100 नगद।
*पुलिस टीम कोतवाली गंगनहर-*
१- ऐश्वर्य पाल (प्रभारी निरीक्षक)
२- वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार
३- उप निरीक्षक नवीन कुमार
४- हेड कांस्टेबल इसरार अली
५- हेड कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद
६- कांस्टेबल नितिन
७- कांस्टेबल हरेंद्र