झबरेडा हरिद्वार
दिनांक-01.10.2024
SSP हरिद्वार द्वारा इनामी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत इनामी अभियुक्तो की गिरफ्तारी किए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है।
उपरोक्त क्रम में झबरेडा पुलिस द्वारा इनामी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था।
गठित की गई पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासो के फलस्वरूप गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए दुष्कर्म के आरोपी अमित कुमार पुत्र सतपाल निवासी-ग्राम बैहडेकी सैदाबाद थाना झबरेडा जिला हरिद्वार जिसकी गिरफ्तारी हेतु SSP हरिद्वार द्वारा 5000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था को दिनांक-30.09.2024 को कुंजा रोड इकबालपुर से पकड़ा गया है।
*नाम पता इनामी*
अमित कुमार पुत्र सतपाल निवासी-ग्राम बैहडेकी सैदाबाद थाना झबरेडा जिला हरिद्वार ।
*पुलिस टीम*
01.उ०नि० नितिन बिष्ट
02.कांनि० देवेश
03.कांनि० रणवीर सिंह