रानीपुर हरिद्वार

*एसएसपी के निर्देश पर ईनामी अभियुक्तों की धरपकड़ लगातार जारी*

*

*नकली शराब बनाने संबंधी प्रकरण में काफ़ी समय से फरार चल रहा था आरोपी*

*वर्ष 2024 माह अक्टूबर में हरिद्वार पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गिरोह का किया था भंडाफोड*

*एक अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल*

दिनांक 23.10.2024 को कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा सिम्बल चौक दादूपुर गोबिंदपुर से एक कार सहित अभियुक्त अनिरूद्ध सिंह को गिरफ्तार कर उक्त कार से व गिरफ्तार अभि0 की निशांदेही पर कुल-1000 ROYAL STAG शराब की बोतल के खाली ढक्कन, 11 बण्डल देशी शराब माल्टा मार्का के टैग/स्टीकर, कुल 11000 लेबल, 04 बण्डल शराब पैकिंग के टैग, कुल 8000 टैग/स्टीकर, 08 पव्वे नकली देशी शराब माल्टा मार्का, 11 खाली पव्वे देशी शराब, 02 किलोग्राम यूरिया, 200-200 लीटर के 02 नीले ड्रम नकली शराब बनाने मे प्रयुक्त एल्कोहलिक कैमिकल भरे, 01 नीले रंग का कैम्पर, 02 नीले रंग के ड्रम 80 लीटर के शराब कैमिकल भरे बरामद किये गये थे।

जिसमे मौके से एक अभियुक्त रवि पुत्र चरत सिंह मौके से फरार हो गया था गिरफ्तार अभियुक्त व फरार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रानीपुर पर मु0अ0सं0 438/24 धारा 274, 275, 318(4), 338, 336(3), 340(2) B.N.S व 60, 62(2), 72 आब0 अधि0 व 103/104 ट्रेडमार्क अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उक्त प्रकरण में अभि0 रवि लगातार फरार एवं वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। जिसपर एसएसपी हरिद्वार द्वारा फ़रार अभियुक्त पर ₹25,000 का ईनाम घोषित किया गया।

पुलिस टीम द्वारा उक्त ईनामी अपराधी की सुरागरसी पतारसी करते हुए कल दिनांक 09.03.2025 को अभि0 रवि पुत्र चरत सिंह निवासी ग्राम वलीदपुर थाना दौराला जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर को कस्बा दौराला उ0प्र0 से दबोचा गया।

*गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त-*
1- रवि पुत्र चरत सिंह निवासी ग्राम वलीदपुर थाना दौराला जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष

*पुलिस टीम-*
1. SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2. उ0नि0 अर्जुन कुमार
3. कानि0 721 महेन्द्र तोमर
4. कानि0 1329 दीप गौड
5. कानि0 967 विवेक गुसांई

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share