झबरेडा. हरिद्वार
दिनांक 08.06.2024

 

श्री वीरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी हरचंदपुर माजरा द्वारा दिनांक-07.06.2024 को कस्बा झबरेडा में तहरीर देकर अंकित कराया गया था कि उनके भाई सुरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश के उपर अरुण पुत्र दासीराम* निवासी भक्तों वाली झबरेडा द्वारा जान से मारने की नियत से सिर पर ईंट से जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है जिनको उपचार हेतु सिविल अस्पताल रूडकी भेजा गया है। तहरीर के आधार पर थाना झबरेड़ा में मु०अ०सं०- 180/24 धारा 307/ 504 भादवि० कायम व पंजीकृत किया।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर अभियुक्त अरूण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-08.06.2024 को अभियुक्त *अरुण पुत्र दासीराम* निवासी भक्तों वाली झबरेडा हरिद्वार को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई l

*गिरफ्तार अभियुक्त*
1. अरुण पुत्र दासीराम निवासी ग्राम भक्तों वाली थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार

*आपराधिक इतिहास*
मु०अ०सं०-135/22 धारा-457,380,411भादवि०

*पुलिस टीम*
1. उ०नि० रविंद्र सिंह
2. हे0का0 रामवीर
3.का० राजेन्द्र सिंह

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share