हरिद्वार
दिनांक 09.10.24 को वादिया श्रीमती कान्ती देवी द्वारा वादिया को बहला फुसलाकर धोखाधडी कर कान के कुण्डल ले जाने के सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 821/24 धारा 318(4) बीएनएस दर्ज कराया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शहजाद पुत्र हनीफ निवासी अहबाबनगर नूर मस्जिद के पास थाना कोतवाली ज्वालापुर को मय ठगी के माल के साथ हिल बाईपास रोड से दबोचा गया।
अभियुक्त द्वारा थाना कनखल में भी दिनांक 28.09.24 को महिला से धोखाधडी कर कानों के कुण्डल ले गया था जिस सम्बन्ध में थाना कनखल में मु0अ0सं0 327/2024 धारा 318(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत है से सम्बन्धित माल भी अभियुक्त से बरामद हुआ।
*नाम पता अभियुक्त*
1- शहजाद पुत्र हनीफ निवासी अहबाबनगर नूर मस्जिद के पास थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
*बरामदगी*
कान के कुंडल 02 जोड़ी
*पंजीकृत अभियोग* -1-मु0अ0सं0 821/24 धारा 318(4) बीएनएस चालानी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
2-मु0अ0सं0-327/2024 धारा-318(4) बी0एन0एस0 चालानी थाना कनखल हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
1-कुन्दन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार
2-व0उ0नि0 विरेन्द्र चन्द रमोला
3-उ0नि0 सतेन्द्र भणडारी
4-उ0नि0 संजीत कण्डारी
5-कानि0 314 सतीश नौटियाल
6-कानि0 1045 सुनील चौहान