हरिद्वार

वांछित/ईनाम अभियुक्तगणों की धरपकड़ गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया था।

जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा वांछित/ईनामी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर से अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस पर पुलिस टीम द्वारा कोतवाली लक्सर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 811/24, से सम्बन्धित 5000/- रुपये के ईनामी/वांछित अभियुक्त अफसर को लक्सर क्षेत्र से पकड़ कर घटना में प्रयुक्त गौकशी के औजार को बरामद किया गया ।

अभियुक्त पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार होकर ठिकाने बदलकर अपराध कारित कर रहा था ।

*अभियुक्त के विरुद्व पंजीकृत अभियोग*
1-मु0अ0सं0 811/24 धारा 3/5/11 उ0गो0वंश सरंक्षण अधिनियम व 3/11 पशु क्रुरता अधिनियम।
2-मु0अ0सं0 292/24 धारा 3/5/11 उ0गो0वंश सरंक्षण अधिनियम।
4-मु0अ0सं0 958/24 धारा 3/5/11 उ0गो0वंश सरंक्षण अधिनियम।

*नाम पता आरोपी*
अफसर पुत्र मुनसब निवासी ग्राम संघीपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी*
गौकशी में की घटना कारित करने मे प्रयुक्त चुरा (चापड)

*पुलिस टीम*
1-व0उ0नि0 मनोज गैरोला
2-उ0नि0 कमलकांत रतूड़ी
3-उ0नि0 कर्मवीर सिह
4-हे0का0 पंचम प्रकाश
5-हे0का0 विनोद
6-हे0कानि रियाज अली
7-हे0कानि मोहन खोलिया
8-कानि0 नरेश नेगी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share