बुग्गावाला हरिद्वार
दिनांक 09.03.24 को वादी निवासी हरिपुर टोंगिया, बुग्गावाला द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री उम्र 17 वर्ष के बिना बताये घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 21/24 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 पूजा पाण्डेय द्वारा सम्पादित की गयी दौराने विवेचना अपह्ता की पूर्व में बरामदगी की जा चुकी है। तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 366, 376(2/ढ) भादवि व 3(क)/4(2)/5(ढ)/6 पोक्सो अधिनियम की बढोत्तरी की गयी।
विवेचना के दौरान घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त हसीन गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास कर अभि0 हसीन उपरोक्त को दिनांक 08.04.24 को अभि0 के घर ग्राम ऐथल पथरी से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
हसीन पुत्र वसील निवासी ऐथल थाना पथरी जिला हरिद्वार
*पुलिस टीम*–
अपर उ0नि0 विजेन्द्र सिंह थाना बुग्गावाला ।
कानि0 302 गजेन्द्र थाना बुग्गावाला ।