भगवानपुर
*दिनांक 29/03/2024

*आगामी लोकसभा चुनाव 2024 सकुशल कराये जाने के दृष्टिगत भगवानपुर क्षेत्रअंतर्गत FST व SST टीमों व भगवानपुर पुलिस के सयुंक्त चेकिंग अभियान में दो अलग-अलग स्थान पर चेकिंग करते हुए कुल 04 लाख 24हजार रुपये की धनराशि की जब्त*

*

 

1—आगामी लोकसभा चुनाव 2024 सकुशल कराये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये सीमावर्ती बैरियरो मे F.S.T टीम 28 भगवानपुर प्रभारी डा0 श्री गिरिराज सिंह (टीम प्रभारी),उ0नि0 सुभाष जखमोला थाना भगवानपुर व टीम के सदस्य करन सिंह , विडियोग्राफर अमित कुमार व हो0गा0 राजकुमार द्वारा देहरादून मुख्य सडक मार्ग महाडी चौक भगवानपुर पर समय करीब 15.30 बजे संघन चैंकिंग कर रहे थे।

चैंकिग के दौरान वाहन संख्या H R26E Z 1677 इनोवा को रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक नागेंद्र नारायण सिंह पुत्र स्व0 सत्युग सिंह निवासी छड्डपट्टी मरहा पो0बथनाहा थाना फूल परास् जिला मधुमती बिहार हाल पता सिडकुल हरिद्वार मिला पिछली सीट पर राजेश कुमार अग्रवाल पुत्र श्री ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी B12 आरके पुरम लक्सर रोड जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार वाहन की डिग्गी मे रख्खे काले रंग के बैग को चैक किया तो बैग के अंदर 500 –500 रुपये की चार गड्डी कुल 400 नोट कुल 2,00,000(02लाख)रू0 बरामद हुए उक्त धनराशि रखने की अनुमति मांगने पर कोई भी दस्तावेज दिखाने मे कासिर रहा उक्त धनराशि को नियमानुसार F.S.T टीम 28 भगवानपुर द्वारा कब्जे लेकर थाना भगवानपुर पर दाखिल कराया गया

2– सीमावर्ती बैरियरो मे S S.T टीम मंडावर चैक पोस्ट भगवानपुर पर प्रभारी रविंदर कुमार (टीम प्रभारी),अपर उ0नि0 प्रमोद सेमवाल थाना भगवानपुर , विडियोग्राफर सुधीर कुमार व हो0गा0 राजेश कुमार व चौकी प्रभारी मंडावर शहजाद अली मय फोर्स द्वारा मंडावर चैक पोस्ट संघन चैंकिंग कर रहे थे। चैंकिग के दौरान वाहन संख्या D L4C AQ2674 आई-20 को रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक वसीम पुत्र राशिद निवासी खेलपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के वाहन की पिछली सीट पर रखे एक कैरी बैग के अंदर 500 –500 रुपये की चार गड्डी कुल 400 नोट कुल 2,00,000(02लाख)रू0 व 200 रुपये के कुल100 नोट कुल 20,000 रुपये व 100 रुपये के 40 नोट कुल 4000 रुपये कुल धनराशि 02 लाख 24 हजार रुपये बरामद हुए उक्त धनराशि रखने की अनुमति मांगने पर कोई भी दस्तावेज दिखाने मे कासिर रहा उक्त धनराशि को नियमानुसार टीम द्वारा कब्जे लेकर थाना भगवानपुर पर दाखिल कराया गया है बरामद धनराशि के सम्बन्ध मे आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share