ज्वालापुर हरिद्वार
दिनांक 12/02/2024 को थाना हाजा पर अय्यूब पुत्र रसीद निवासी मोहल्ला पाव धोई ज्वालापुर की लिखित तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ शिकायतकर्ता की दुकान का शटर तोड़कर मस्जिद एवं मदरसे के गल्ले व पैसे चोरी करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में मु0अ0सं0 160/2024 धारा 457/380 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
घटना का तत्काल अनावरण के लिए गठित की गई टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया। सन्दिध व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम में टीम ने 02 संदिग्ध व्यक्ति दिलदार व अनस को पांवधोई पार्किंग से दबोचकर संदिग्ध दिलदार से 1524 रुपए एवं संदिग्ध अनस से 1020 रु व चोरी गल्ले बरामद किए गए।
सम्बन्धित मुकदमें में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है। पकड़ में आए संदिग्ध के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*पकड़े गए संदिग्ध का विवरण-*
1-दिलदार पुत्र अय्यूब निवासी निकट उमर मस्जिद मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर
2-अनवर पुत्र इकबाल निवासी उपरोक्त
*बरामदगी-*
1- 02 दान पत्र व ₹2544/- नगदी
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक गिरीश चंद
2-का0 रवि कुमार
3-का0 प्रमोद पुरोहित