लक्सर हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा न्यायालय से जारी आदेशिकाओं की तामिल हेतु अलग-अलग पुलिस टीमे गठित कर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से 02 नफर वारन्टियो को अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा|
*वारण्टी का नाम*-
1-इन्तजार पुत्र शराफत निवासी हबीबपुर कुड़ी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
2-धर्मवीर सिह पुत्र मंगत निवासी पुरवाला थाना लक्सर जनपद हरिद्वार।
*पुलिस टीम*-
1.उ0नि0 सुभाष चन्द
2-उ0नि0 दीपक चौधरी
3-हे0कानि0 अरविन्द भाटी
4-कानि0 मदन वर्मा