हरिद्वार-मंगलौर- दिनांक 23.06.22 को जितेन्द्र कुमार पुत्र मदन पाल निवासी ग्राम निजामपुर कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि 01-सतीश कुमार पुत्र समय सिह 02- पत्नी सतीश कुमार निवासी गण ग्राम निजामपुर कोत0 मंगलौर जनपद हरिद्वार द्वारा वादी के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी तथा लोक सेवक के आदेशो की अवहेलना की गयी उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।