हरीद्वार

1️⃣ आज दिनांक 26.05.23 को पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 282/23 धारा 363, IPC से सम्बन्धित अभियुक्त अजय को दबोचकर नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद किया। मुकदमें में धारा 376(3) भादवि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त अजय के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

*अभियुक्त का विवरण-*
अजय पुत्रअरविन्द निवासी शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी

*पुलिम टीम:-*
1- उ0नि0 मनीषा नेगी
2. का0 अरविंद
3- म0का0 रीना

2️⃣ मा0 न्यायालय द्वारा जारी वारंट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने दिनांक 25.05.23 को वाद संख्या 257/23 धारा 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी कामेश को दबोचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए वारंटी अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*वारण्टी का विरण-*
कामेश पुत्र स्व0 राजवीर सिंह निवासी मकान न0 297 रोशनपुरी सिडकुल

पुलिस टीम:-
1-उ0नि0 देवेन्द्र चौहान
2- का0 संदीप चौहान।म
3- का0 राजपाल

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share