कोतवाली ज्वालापुर
दिनांक 19-05-2024

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि)तस्करों के के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया ।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त के क्रम में दिनांक 18-19/05/2024 को आरोपी चीकू कश्यप पुत्र सतीश कश्यप को 84 पव्वे देशी शराब मसालेदार के साथ वाल्मीकि बस्सी PAC रोड से पकडा गया।

आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर आवकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता आरोपी*
चीकू कश्यप पुत्र सतीश कश्यप निवासी जटबहादरपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार l

*बरामदगी*
1-84 पव्वे देशी शराब

*पुलिस टीम*
1-का0719 बृजमोहन
2-का01148 खजान चौहान

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share