गंगनहर हरिद्वार
दिनांक- 28.04.2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी निर्देशन के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा अलग – अलग पुलिस टीम का गठन कर निरोधात्मक कार्यवाही के अऩ्तर्गत सट्टे की खाई बाडी करने वाले अभियुक्तो को चिन्हित कर उनकी धरपकड हेतु रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो पर गस्त/चैकिंग के दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की शक्ति विहार कॉलोनी में एक व्यक्ति सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा है।
परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28.04.2024 को आरोपी राहुल पुत्र कमलेश जौहरी निवासी कोहडा पीर मौहल्ला बरेली शहर उ0प्र0 हाल निवासी शक्ति विहार कॉलोनी थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को सट्टे की खाई बाड़ी करने के जुर्म में कब्जे से सट्टा डायरी मय पेन मय धनराशि 2680/- रुपये के साथ शक्ति विहार रूड़की से पकने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया।
*पूछताछ अभि0-*
आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि सर मैं मूल रूप से कोहडा पीर मौहल्ला वरेली शहर उ0प्र0 का निवासी हूँ और शक्ति विहार कॉलोनी रूड़की में किराय के मकान में रहता हूँ यहां डबल फाटक मोहनपुरा का रहने वाला दीपक मुझसे 400 रु0 प्रति दिवस देकर पर पिछले कुछ दिनो से सट्टे का काम करवा रहा है। आज मैं उसके कहने पर शक्ति विहार में सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया।
*नाम पता अभियुक्त-*
1- राहुल पुत्र कमलेश जौहरी निवासी कोहडा पीर मौहल्ला बरेली शहर उ0प्र0 हाल निवासी शक्ति विहार कॉलोनी थाना कोतवाली गंगनहर,
*बरामद सामान का विवरणः-*
1- एक सट्टा पर्ची
2- एक पेन
3- कुल 2680/- रूपये
*पुलिस टीमः-*
1- उ0नि0 बलवंत पंवार
2- हेड कानि0 लखपत
3- कां0 58 भूपेन्द्र सिंह