रूडकी हरिद्वार
दिनांक 19 4 2024 को वादी रचित पुंडीर पुत्र कुलबीर पुंडीर निवासी ग्राम खंजरपुर कोतवाली रुड़की द्वारा अपने साथियों के साथ वादी के घर पर चोरी कर रहे दो शातिर चोर शराफत व इमरान को मय बिजली की वायर( कॉपर वायर )के साथ कोतवाली रुड़की लेकर आए। वादी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त के द्वारा बिजली की वायर काटकर चोरी की गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 275/24 धारा 380/411/34 पंजीकृत किया गया अभियुक्त गण को नियमानुसार रुड़की पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत पुलिस लिया गया। वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
*चोरी के आरोपित का विवरण-*
1- शराफत पुत्र स्माइल निवासी भारत नगर रुड़की हरिद्वार
2- इमरान पुत्र अबरार अहमद निवासी बांदा रोड रुड़की
*बरामदगी-*
1 बिजली की वायर कॉपर करीब 70 मी
*पुलिस टीम-*
1- हेड कांस्टेबल फूल सिंह
2 हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह