सिडकुल हरिद्वार
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में सिडकुल पुलिस द्वारा इंद्रलोक कॉलोनी की तरफ आने वाले तिराहे से 50 मीटर पहले HRDA आवासीय कॉलोनी के सामने सिडकुल से अभियुक्त अंशुल को 1 किलो 736 ग्राम अवैध गांजा के साथ दबोचा गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिडकुल पर एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किये गया।
अभियुक्त पूर्व में भी नशा तस्करी में कई बार जेल जा चुका है जिसपर थाना सिडकुल में कई मुकदमे दर्ज हैं।
*पंजीकृत अभियोग-*
1-मुकदमा अपराध संख्या 81/25 धारा 8/20 एनडीपीएस
*अभियुक्त अक्षय उर्फ टाइगर का आपराधिक इतिहास*
1- मुकदमा अपराध संख्या 180 /2019 धारा 254 आर्म्स एक्ट थाना सिडकुल।
2- मुकदमा अपराध संख्या 231/ 2019 धारा 41/109 सीआरपीसी थाना सिडकुल।
3- मुकदमा अपराध संख्या 355/ 2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सिडकुल।
4- मुकदमा अपराध संख्या 33/ 2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सिडकुल।
5- मुकदमा अपराध संख्या 43 /2022 धारा 2/ 3 गुंडा नियंत्रण अधिनियम थाना सिडकुल।
6- मुकदमा अपराध संख्या 255/ 2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सिडकुल।
7- मुकदमा अपराध संख्या 164/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सिडकुल।
8- मुकदमा अपराध संख्या 697 /2024 धारा 303 (2)/ 317 (2) BNS।
9- मुकदमा अपराध संख्या 81/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- अक्षय उर्फ टाइगर पुत्र लालू राम निवासी ग्राम टांडा भागमल थाना लक्सर हाल निवासी सम्राट मार्केट रावली महदूद सिडकुल।
*पुलिस टीम*
1- SO सिडकुल मनोहर भण्डारी
2- उप निरीक्षक इंद्र सिंह
3- कांस्टेबल दीपक दानू
4- कांस्टेबल अनिल कंडारी