हरिद्वार

कल दिनांक 26.03.2025 की रात्रि को कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-4 चौक पर नशे में हुडदंग करने की सूचना पर कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तीन व्यक्तिय *1- सुमित पुत्र विजयपाल नि0 शेखवाला ग्रण्ड धनौरी थाना पिरान कलियर हरिद्वार, 2- गौरव आर्य पुत्र अरविन्द आर्य नि0 न्यू सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार, व 3- अंशु कुमार पुत्र मदनपाल नि0 गली नं0 ए-12 सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार* को नशे में हुडदंग करने पर उक्त व्यक्तियो का मेडिकल करवाकर तीनो व्यक्तियो का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 500-500 रू0 के चालान किया गया ।

*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 मंजुल रावत, कोतवाली रानीपुर
2. का0 1521 नरेन्द्र राणा , कोतवाली रानीपुर
3. का0 1587 जोत सिंह, कोतवाली रानीपुर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share