हरिद्वार, 20 नवम्बर। श्रद्धा हत्याकांड को लेकर संत समाज में भी गहरा रोष है। भारतमाता पुरम स्थित एकादश रूद्रपीठ के महंत महामंडलेश्वर राजगुरु स्वामी संतोषानंद महाराज ने श्रद्धा की हत्या करने वाले आरोपी को सार्वजनिक रूप से सजा देने की मांग की है। महामंडलेश्वर राजगुरू स्वामी संतोषानंद महाराज ने कहा कि ऐसा जघन्य अपराध करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे अपराधियों को सार्वजनिक रूप से जानवरों के हवाले कर देना चाहिए। जिससे ऐसा जघन्य अपराध करने की सोचने वालों की रूह भी कांप उठे। कठोरतम सजा से ही महिलाओं व बेटियों के प्रति होने वाले अपराध पर रोक लगेगी। जिस निर्मम तरीके से श्रद्धा वालकर की हत्या की गयी। उसे देखते हुए केंद्र सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए। अपराधी को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि सभी को सबक मिले। उन्होंने कहा कि बेटी किसी की भी हो और अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। बेटियों के प्रति होने वाले अपराधों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतों का गठन किया जाए और निर्धारित अवधि में सुनवाई पूरी कर अपराधी को सजा दी जाए। जिससे अन्याय का शिकार होने वाली बेटीयों को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धा वालकर की हत्या को लेकर आम लोगों के साथ संत समाज भी आहत है। बेटियों के संरक्षण संवर्द्धन के साथ उन्हें अत्याचार व अनाचार से बचाने के लिए सरकार के साथ समाज को भी आगे आना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से बेटियों के प्रति होने वाले अपराध रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने की मांग भी की।