हरिद्वार–
विगत दिनांक 01-12-2022 से प्रदेश भर में चल रहे “इनामी अपराधियों के गिरफ्तारी अभियान” में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए 16 इनामी अपराधिय़ों को पकड़ा गया है।
इसी क्रम में हरिद्वार पथरी पुलिस द्वारा दिनांक 10.12.22 की सांय क़ो गोकशी एवं बलवे के मामले में लगातार फरार चल रहे ₹ 5000 – 5000 के पांच ईनामी अभियुक्तों को लगातार प्रयास एवं मेहनत से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है।
इनको मिलाकर उपरोक्त *अभियान में अभी तक जनपद पुलिस द्वारा कुल 21 इनामी अपराधियों को पकड़ कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गई है।*
गिरफ्तार इनामी अपराधियों का नाम पता
1-जब्बार पुत्र जरीफ
2- हाजी नूर हसन पुत्र हाकिम
3-छोटा उर्फ मुसर्रत पुत्र मुस्तकीम
4- मतीन पुत्र शहीद
5-गुलशाना पुत्री इनाम समस्त निवासी गण ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी हरिद्वार