रानीपुर हरीद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा नशा मुक्त देवभूमि-2025 बनाने हेतु लगातार अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करों की धरपकड़ की कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस व A.N.T.F. द्वारा संयुक्त रूप से नशा तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाकर दिनांक 16.12.2024 को चैकिंग के दौराने ग्राम सलेमपुर जाने वाले तिराहा पर संदिग्ध अवस्था में खड़ी एक कार बलेनो व एक बिना नम्बर की स्कूटी दिखाई दी।

पुलिसकर्मियों की चहलकदमी दोनों वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगे। दोनों वाहनों का पीछा करते हुए पुलिस टीम ने सलेमपुर गेट के पास कंज पोडेक्ट PVLT कम्पनी के सामने सिडकुल-बहादराबाद हाईवे पर ओवरटेकर कर कार को रोक लिया गया परन्तु स्कूटी चालक स्कूटी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस व ANTF टीम को कार में संदिग्ध व्यक्ति मोहसिन व एक बाल अपचारी किशोर मिले। वाहनों की तालाशी लेने पर कार से 03 किलो गाँजा तथा स्कूटी की डिग्गी से 02 किलो गाँजा बरामद किया गया जिसकी कीमती करीब 75 हजार रूपये आँकी गई है। बरामदगी के आधार पर मोहसिन को हिरासत में लेकर बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया।

पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि स्कूटी छोड़कर भागने वाले व्यक्ति का नाम निखिल है। बाल अपचारी के पिता इरफान उर्फ राजा पुत्र असरफ निवासी धोबी मोहल्ला सलेमपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार में स्मैक, गाँजा व शराब का धंधा करता है व अपने बेटे, मोहसिन तथा निखिल से इन नशीले पदार्थों की लोकल मे सप्लाई करवाता है।

बाल अपचारी का पिता इरफान उर्फ राजा थाना रानीपुर का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके विरूद्ध थाने पर दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं।

रानीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित, बाल अपचारी किशोर तथा फरार आरोपितों के विरूद्ध कोतवाली रानीपुर में मु0अ0सं0-511/24, धारा 8/20/60 NDPS एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

आरोपित व बाल अपचारी माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*नाम पता आरोपित-*
1. मोहसिन पुत्र शौकीन निवासी ग्राम मच्छरहेडी थाना नकुड जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 27 वर्ष
2. ⁠बाल अपचारी किशोर

*बरामदगी-*
1. 05 किग्रा गाँजा
2. ⁠एक कार बलेनो न0 JK12A-6666
3. ⁠एक स्कूटी बिना नम्बर

*फरार आरोपीगण-*
1. निखिल पुत्र रामू निवासी मोहल्ला रुदुई निकट रऊजा अड्डा थाना शाहजहापुर जनपद शाहशाहपुर उ0प्र0
2. ⁠इरफान उर्फ राजा पुत्र असरफ निवासी धोबी मोहल्ला सलेमपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार

*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2. ⁠उ0नि0 अर्जुन कुमार
3. ⁠हे0का0 गोपीचन्द
4. ⁠का0 हरीश राणा

*ANTF टीम-*
1. उ0नि0 रणजीत सिंह
2. ⁠HC मुकेश कुमार
3. ⁠HC राजवर्थन
4. HC सुनील कुमार
5. का0 सतेन्द्र चौधरी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share