हरिद्वार-जनपद में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर हरिद्वार के निकट पर्येवेक्षण में थाना भगवानपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सदिंग्ध स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया गया परिणाम स्वरुप पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 19.10.2021 को अभि0 बहार आलम पुत्र ईशा निवासी सांपला खत्री थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 के कब्जे से 102 ग्राम स्मैक मय एक इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 726/2021 धारा 8/21 NDPS.Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त बहार आलम को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। अभियुक्त मोहम्मद अहमद उर्फ जुरली उर्फ जुल्ली पुत्र युनुस निवासी मक्खनपुर आनन्द विहार कालोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार मौके से फरार हो गया था जिस के संबंध में अभि0 बहार आलम उपरोक्त से पूछताछ करने पर उक्त बरामद स्मैक को मोहम्मद अहमद उपरोक्त से खरीदना स्वीकर किया गया, अभियुक्त मोहम्मद अहमद उर्फ जुल्ली मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहा था एवं अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था परिमाण स्वरूप पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.04.2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मोहम्मद अहमद उर्फ जुरली उर्फ जुल्ली उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी अन्तर्गत धारा 29 NDPS.Act के अपराध से अवगत कराते हुए सरबरी हेल्थ केयर जच्चा बच्चा केन्द्र के पास खाली प्लॉट भगवानपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त-
1- मोहम्मद अहमद उर्फ जुरली उर्फ जुल्ली पुत्र युनुस निवासी मक्खनपुर आनन्द विहार कालोनी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार सम्बन्धित मु0अ0सं0- 726/2021 धारा 8/21/29 NDPS.Act
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0- 403/2018 धारा 60 आब0अधि0
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 ब्रह्मदत्त बिजल्वाण थाना भगवानपुर
2- का0 51 भरत सिंह
3- हो0गा0 4289 उदयपाल