बहादराबाद।  हरीद्वार
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश भर में चल रहे सरकारी भूमि के अतिक्रमण को लेकर जनपद हरिद्वार की पुलिस द्वारा सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था जिस के क्रम में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि पर लगाए गए खोके को उठाकर अन्य किसी व्यक्ति के जमीन में रख कर कब्जा किया जाना प्रकाश में आया , शिकायत पर पुलिस द्वारा दौरान शांति व्यवस्था डियुटी 03 नफर अभियुक्तगणों 1- *महबूब पुत्र नियाज निवासी बढेडी राजपूतान थाना बहादराबाद* 2- *साहिल पुत्र महबूब निवासी उपरोक्त*
3- *बाला पुत्र शरीफ निवासी ग्राम फोरीनगर शान्तरशाह* को शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी में गिरफ्तार किया गया है।
अभि0गण को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

 

*पुलिस टीम*

1- *उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज* ।
1. *का0596 अंकित* ।
2 *.का0764 दिनेश चौहान*

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share