हरिद्वार
जनपद में वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशों का शतप्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके अनुपालन में गैर जमानती वारंट संबंधित ST NO- 129/2006 बनाम आविद में गैर प्रांत बहराईज उत्तर प्रदेश मे रवाना थे।
सूचना मिली कि अभियुक्त वर्तमान में बहराइच उत्तर प्रदेश के कस्बा महीपुरवा में गुड की चरखी पर काम कर रहा है, पुलिस टीम द्वारा महीपुरवा बहराइच उत्तर प्रदेश मैं मौजूद गुड़ के चर्खियों में अभियुक्त की तलाश की गई तो अभियुक्त को गुड़ की चरखी से धर दबोचा।
*नाम पता अभियुक्त*
1- आविद पुत्र अशरफ निवासी सफरपुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 50 वर्ष।
*पुलिस टीम का नाम*
1. उपनिरीक्षक अशोक सिरस्वाल
2- हेड कांस्टेबल यूनुस बेग
3-हेड कांस्टेबल अमित शर्मा