हरिद्वार
दिनांक 23/10/2023
ज्वालापुर. हरिद्वार
दिनांक 22/10/2023 कोतवाली ज्वालापुर पर सूचना प्राप्त हुई कि मोहल्ला कस्सावान में एक छोटा हाथी का वाहन चालक वाहन में पशु अवशेष ले जा रहा है उक्त सूचना पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए मोहल्ला कस्साबान पहुंचे वाहन चालक पुलिस को देखकर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
वाहन को चेक किया गया तो वहां के अंदर पशु अवशेष मांस, ख़ाल वजन लगभग 160 किलोग्राम बरामद हुआ।
वाहन चालक व अन्य के विरुद्ध थाना हाजा पर पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की तलाश की जा रही है ।
*बरामदगी*
छोटा हाथी नंबर UK 07 CC 2317 में पशु अवशेष मांस व ख़ाल लगभग 160 किलोग्राम
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक वजिंद्र नेगी
2. कां0कृष्णा रावत
3-कां0हसलवीर रावत