हरिद्वार, 4 नवम्बर। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज को पत्र देकर 7 वर्ष से लापता अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता एवं श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी महंत मोहनदास का पता लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर सीबीआई जांच कराने की मांग की है। निरंजनी अखाड़े में श्रीमहंत रविंद्रपुरी को पत्र सौंपने के दौरान मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि महंत मोहनदास 7 वर्ष से लापता हैं। आज तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। यह भी नहीं पता कि वे जीवित हैं या ब्रह्मलीन हो गए। अखाड़ा परिषद संत समाज की सर्वोच्च संस्था है। अखाड़ा परिषद को महंत मोहनदास के लापता होने एवं महंत सुधीर गिरी की हत्या सहित पिछले 25 वर्षो में हुई सभी संतों की हत्या की सीबीआई जांच के लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री से मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद की पहल से अवश्य ही सीबीआई जांच शुरू होगी और संत समाज को न्याय मिलेगा। धार्मिक संपत्तियों पर कब्जे के लिए संतों की हत्याओं पर रोक लगेगी। मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में भी संतों के मंच पर इस मुद्दे को उठाया जाएगा। यदि न्याय नहीं मिला तो संत समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस दौरान कोठारी महंत राघवेंद्र दास, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी भी मौजूद रहे। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने माता की चुनरी ओढ़ाकर और मा मनसा देवी का चित्र भेंटकर सभी संतों का स्वागत किया और कहा कि अखाड़ा परिषद संतों के प्रत्येक सुख दुख में साथ खड़ी है। संतों का उत्पीड़न कतई सहन नहीं किया जाएगा। शीघ्र ही अखाड़ा परिषद के संतों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेगा। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सीबीआई जांच से ही महंत मोहनदास के लापता होने और महंत सुधीर गिरी सहित अन्य संतों की हत्या के पीछे का रहस्य उजागर होगा। दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share