ज्वालापुर. हरिद्वार
{1} ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में पुलिस टीम द्वारा *अभियुक्त अरविंद चौहान पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप निवासी सीतापुर कोतवाली ज्वालापुर* को हिरासत में लेते हुए 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।
{2} वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से वाद संख्या 30/21 धारा 67 (B) आईटी एक्ट में *वारंटी देवांशु पुत्र नरेश कुमार निवासी शास्त्री नगर कोतवाली ज्वालापुर* को दबोचा गया।
*थाना श्यामपुर*
{१} संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से *अभियुक्त जयकुमार पुत्र राजू निवासी खता बस्ती चंडी घाट माजरा थाना श्यामपुर* को नाजायज चाकू के साथ दबोचा गया।
{२} श्यामपुर क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में पुलिस टीम द्वारा *अभियुक्त आसिफ अंसारी पुत्र अनीश अंसारी निवासी वार्ड नंबर 4 इमली पड़ाव थाना टनकपुर जनपद चंपावत* को हिरासत में लेते हुए 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।