मंगलौर हरिद्वार
दिनांक 22-09-24
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गैर जमानती वारंट की तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
विगत काफी दिनों से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटी जिसकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु वारंटी शातिर किस्म के अपराधी थे जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा दिनांक 22-.9.24 को पुलिस टीम द्वारा वारंटी को उसके मस्कन से पकडा गया।
*नाम पता वारंटी*
1- कन्हैया उर्फ मोहित पुत्र सहेंद्र निवासी मुंडलाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वा वाद संख्या 1843-/23 व वाद संख्या 1779 / 23
*पुलिस टीम*
1-अ0उ0नि0 नरेंद्र राठी
2- कांस्टेबल अर्जुन
4- कांस्टेबल किशन देव राणा