कनखल हरिद्वार
वर्ष 2024 में कुछ बदमाशो ने ग्राम पंजनहेडी स्थित एक दुकान में तमंचे से फायरिंग कर दुकानदार से लगभग 60 हजार रुपये नगद व 3 सोने की चैन लूट ली थी। शिकायत पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 228/24 धारा 309(4) BNS पंजीकृत किया गया।
हरिद्वार पुलिस ने दिनांक 12.08.24 को मुठभेड मे एक बदमाश मोहित को गिरफ्तार करने के बाद अन्य सह अभियुक्तों को भी अलग अलग तिथियो पर गिरफ्तार किया लेकिन एक आरोपी मोहित लगातार फरार चल रहा था।
कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर फरार एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कनखल पुलिस ने फील्डिंग लगाकर कल दिनांक 05.09.2025 को वांछित मोहित को गुरुकुल कांगडी अण्डर पास से दबोचने में कामयाबी हासिल की। आरोपी को आवश्यक कार्यवाही के माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है ।
*पकड़ा गया वांछित-*
मोहित पुत्र राजेश कुमार निवासी महराज नगर जानसठ थाना भोपा मु0 नगर
*पुलिस टीम–*
1- प्रभारी निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह
2- CIU प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट मय टीम
3- व0उ0नि0 रमेश कुमार सैनी
4- हे0का0 जितेन्द्र कुमार
5- का0 संजू सैनी
