भगवानपुर हरिद्वार
दिनांक- 30/12/2023 को वादी द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने व शारीरिक सम्बन्ध बनाने के संबंध में अभियुक्त शोयब पुत्र मुर्तजा के विरुद्ध थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
नाबालिकों व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्त शोयब पुत्र मुर्तजा को चुडियाला रोड पर खाद फैक्ट्री के पास से दबोचा गया।
*नाम पता अभि0-*
शोयब पुत्र मुर्तजा निवासी कस्बा शाहपुर भगवानपुर जिला0 हरिद्वार
*पुलिस टीम* –
1-उ0नि0 मनसा ध्यानी
2-हे0का0 306 सुन्दर
3-का0 139 राजेन्द्र