हरिद्वार
दिनांक 20/11/23
दिनांक 10/11/23 को सतीश कुमार निवासी जगजीतपुर फुटबॉल ग्राउंड मित्र विहार कॉलोनी कनखल द्वारा उनकी बाइक चोरी होने के संबंध में कोतवाली रानीपुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए मुखबिर की मदद से फाउंड्री गेट से अभियुक्त केतन आनंद को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
केतन आनंद पुत्र स्वर्गीय पवन कुमार निवासी निर्मला छावनी भूपतवाला कोतवाली नगर हरिद्वार
*बरामदगी*
चोरी की बाइक स्प्लेंडर
*पुलिस टीम-*
1. व0उ0नि0 नितिन चौहान
2. उ0नि0 नरेंद्र चौकी
3.अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
4. हो0का0 262 जितेन्द्र चौधरी
5- का0 1190 आलोक नेगी