खानपुर, हरिद्वार – [11.03.2025]
खानपुर दक्षिणी बीट, आरक्षित वन क्षेत्र में वृक्षों का अवैध पातन की सूचना मिलने पर खानपुर रेंज की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त होते ही टीम मौके पर पहुंची, जहां कुछ लोग अवैध रूप से वृक्षों का अवैध पातन कर रहे थे।
वन विभाग की टीम को आता देख आरोपी भागने का प्रयास
करने लगे, लेकिन टीम ने सिकरोडा गांव निवासी शेरब को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो अन्य साथी – हलजोरा निवासी आसिफ और सिकरोडा निवासी सलमान – भागने में सफल रहे। अपराध में प्रयुक्त वाहन पिकअप को जब्त कर सीज किया गया है।
अवैध पातन में रोहिणी (जो हाथियों के लिए प्रमुख आहार का स्रोत है) सहित खैर, पुला और जामुन के हरे वृक्ष काटे गए थे। भारतीय वन (उत्तरांचल संशोधन)अधिनियम, 2001 के तहत गंभीर उल्लंघन मानते हुए खानपुर रेंज टीम ने आरोपी शेरब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश हेतु दबिस जारी है।
वन विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि वन संपदा और जैव विविधता की रक्षा की जा सके।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
खानपुर रेंज कार्यालय, हरिद्वार
