मंगलोर हरिद्वार
जनपद में वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा विगत काफी दिनों से 60 Ex ACT के मामले में फरार चल रहे वारंटी जिसकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई थी।
परंतु वारंटी शातिर किस्म का अपराधी था जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहे था उक्त क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.10.23 को गठिन कर अभियुक्त के अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप निम्न अभियुक्त को लिबरहेड़ी से धर दबोचा।
*नाम पता वारंटी*
1.संजीत पुत्र सोहनलाल निवासी निवासी लिबरहेड़ी थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार- 524/2023
धारा- 60 Ex ACT ।
*2️⃣कोतवाली गंगनहर*
To*01अभियुक्त के विरुद्ध की गयी कार्यवाई*
दिनांक 26.10.23 को थाना क्षेत्र में शांति /कानून व्यवस्था ड्यूटी क्षेत्र में मामूर थे।
तो सूचना मिली की रामपुर चुंगी के पास एक व्यक्ति पैगाम पुत्र डॉ0 खुर्शीद निवासी डाडा जलालपुर हल्लू माजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार सड़क सरेआम आने जाने वाले लोगों पर आमदा फसाद होकर परेशान कर रहा था।
जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मौके पर काफी समझाने का प्रयास किया गया परंतु उक्त व्यक्ति और अधिक उत्तेजित होकर आमदा फसाद करने लगा मौके पर शांति व्यवस्था भंग होने के अंदेशे को देख उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गयी।
*नाम पता भियुक्त*
1-पैगाम पुत्र डॉ0 खुर्शीद निवासी डाडा जलालपुर हल्लू माजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।