मंगलौर हरिद्वार
जनपद में वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा विगत काफी समय से घरेलू हिंसा के मामले में फरार चल रहे वांरटी को दिनांक 07.10.23 को थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
*नाम पता वारंटी*
1.सुमित कुमार पुत्र जयपाल निवासी गधारोना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1.SI. हाकम सिंह
2.C.अर्जुन
3-C.किशन देव राणा