कनखल हरिद्वार
थाना कनखल पुलिस द्वारा दिनांक 30 /8 /23 की रात्रि को थाना कनखल क्षेत्र में चोरी की योजना बनाते हुए मातृ सदन पुल के पूर्वी छोर बैरागी कैंप से चार नफर अभियुक्तों को मय चोरी किए जाने वाले सामानो के साथ गिरफ्तार किया गया , जिनको पूछने पर बताया कि जगजीतपुर क्षेत्र में कोलोनियो में जाकर चोरी करने की योजना बना रहे थे ।
अभियुक्तो को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और थाना कनखल पर मुकदमा अपराध संख्या 299/23 अंतर्गत धारा 401 आईपीसी पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई l
**नाम अभियुक्त गण*
1 गगन पुत्र पवन निवासी अजीतपुर कनखल हरिद्वार
2 गौरव शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी बेल मंडी जगजीतपुर कनखल
3 सूरज पुत्र नूरेंद्र निवासी अजीतपुर कनखल हरिद्वार
4 कपिल पुत्र पप्पू निवासी पंचायत घर जगजीतपुर के सामने कनखल
*अपराधिक इतिहास*
*अभियुक्त* – 1 *-गौरव शर्मा* – मुकदमा पर संख्या 376/20 अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
2 *अभियुक्त सूरज-* मुकदमा अपराध संख्या 226 /22 अंतर्गत धारा 379 411 आईपीसी
*बरामद माल* –
एक हथौड़ी,
एक पेचकस,एक रिंच एक छेनी
**गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
*
1 उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर
2 उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह
3 हेड कांस्टेबल 294 शूरवीर सिंह
4 कांस्टेबल 1057 सुनील चौहान
5 कांस्टेबल 1185 गजय तोमर