गंगनहर हरिद्वार
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशा (अवैध शराब / स्मैक/ चरस आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के क्रम में कोतवाली गंग नहर पुलिस ने दौराने चेकिंग दिनांक 09.12.25 को 01 व्यक्ति ताबिस को रामपुर कलियर मार्ग सोनाली पुल रुड़की से 17.15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा। तस्कर के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या -618/ 25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*विवरण आरोपित-*
1. ताबिस पुत्र ईनाम निवासी लेन न० सी टरनल रोड थाना क्लेमनटाउन जनपद देहरादून, स्थाई निवासी कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष।
*बरामदगी -*
1- 17.15 ग्राम अवैध स्मैक
2- एक मोबाइल फोन
3- ₹ 370 नगद
*पुलिस टीम-*
1- उप निरीक्षक नवीन कुमार
2- हेड कांस्टेबल इलियास अली
3- हेड कांस्टेबल संदीप यादव
4- कांस्टेबल राकेश राणा
