हरिद्वार
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा उतराखण्ड को नशा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवैध शराब बनाने व तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोतवाली लक्सर पुलिस टीम द्वारा दिनांक-19.08.2023 की रात्रि में दौराने चैकिंग सुल्तानपुर से मोटर साइकिल सवार अभियुक्तगण रजत पुत्र बिरम निवासी-ग्राम अकोढा कंला लक्सर जिला हरिद्वार व रजनीश पुत्र सुरेश निवासी-उपरोक्त को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई l
*गिरफ्तार अभियुक्त*
01. रजत पुत्र बिरम निवासी-ग्राम अकोढा कंला लक्सर जिला हरिद्वार
02. रजनीश पुत्र सुरेश निवासी-उपरोक्त
*बरामदगी*
10 लीटर अवैध कच्ची शराब
मोटर साइकिल स्प्लेंडर रजि० नं०-UK08AC5809
*पुलिस टीम*
01. कानि० अजीत तोमर
02. कानि० राजबीर चौहान