भगवानपुर हरिद्वार
दिनांक 30-8-2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिकन्दरपुर भैसवाल मे कुछ व्यक्ति आपस मे लडझगड रहे है तथा एक दूसरे पक्ष पर मारपीट पर उतारू है तथा दिनांक 31-8-2025 को ग्राम दोडबसी को एक व्यक्ति अपनी पत्नि के साथ झगडा कर रहा है। मौके पर पुलिस बल पहुँचा तथा उपरोक्त व्यक्तियो को समझाया गया किंतु नही माने। संज्ञेय अपराध की आशंका को देखते हुये तीनो अभि0गणो अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त सम्बन्धित धारा 170 BNSS*
1.मुन्ना पुत्र शकील निवासी 22 साल निवासी ग्राम सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर
2.रहमान पुत्र रशीद उम्र 34 साल निवासी ग्राम सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर
3.जिले सिह पुत्र बाबूराम 40 साल निवासी ग्राम दौडबसी थाना भगवानपुर
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 शहजाद अली
2- है0का0 325 गीतम
3- कानि0 324 संजीव यादव
