रुड़की हरिद्वार
दिनांक 10.05.2025 को विश्वास पुत्र तासुराम एवं विकास पुत्र तासुराम, निवासी मेवड़ कला, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार के बीच किसी घरेलू विवाद को लेकर कहासुनी चल रही थी। उक्त दोनों भाइयों को पूछताछ हेतु कोतवाली रुड़की पर बुलाया गया था।
पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने कोतवाली परिसर में ही आपस में मारपीट करना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा उन्हें शांत करने का भरसक प्रयास किया गया, परंतु वे नहीं माने और एक-दूसरे को जान से मारने पर उतारू हो गए।
शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना को देखते हुए दोनों अभियुक्तों को तत्काल धारा 170 BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। दोनों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:
1. विश्वास पुत्र तासुराम
2. विकास पुत्र तासुराम
निवासीगण मेवड़ कला, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम:
1. उप निरीक्षक पूजा मेहरा
2. कांस्टेबल अभिषेक