पथरी हरिद्वार
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में दिनांक 17/10/2023 को पथरी पुलिस द्वारा शराब तस्करों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें से दी गई,
दबिश के दौरान डेरा कराल से 02 अभियुक्तों को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ धर दबोचा।
मौके पर 1000 लीटर लाहन नष्ट किया गया अभियुक्तगणों के विरूद्व थाना पथरी पर आबकारी अधिनियम मे मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
नाम पता अभियुक्त 1-सुखविन्दर पुत्र दलील सिंह निवासी डेरा कराल थाना लक्सर हरिद्वार।
2-तिरथ पुत्र ज्ञानता निवासी क्षीवंरहेडी थाना लक्सर हरिद्वार।
बरामदगी
अभियुक्तों के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण बरामद होना।
पुलिस टीम
1-उ.नि.रोहित कुमार
2-कां. 534 राकेश नेगी
3-कां.1144 नारायण सिंह