मंगलौर हरीद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामील करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम गठित की गई।
जिसमें थाना हाजा से पुलिस टीम देखरेख शान्ति व्यवस्था, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन, तामील NBW में अन्दर इलाका थाना क्षेत्र में रवाना थे।
जिनके द्वारा वारन्टी नरेश पुत्र हरपाल निवासी ग्राम ठसका सम्बन्धित एनबीडब्लू वाद सं0 893/2020 को उसके मस्कन से पकड़ा गया।
*नाम पता आरोपी*
नरेश पुत्र हरपाल निवासी ग्राम ठसका थाना मंगलौर जिला हरिद्वार सम्बन्धित एनबीडब्लू वाद सं0 893/2020 धारा 323,504 भादवि।
*पुलिस टीम का नाम*
1- उ0नि0 नीरज रावत
2- हे0कां0अशोक मलिक