हरिद्वार
दिनांक 18.04.24 को वादी श्री आदित्य चौधरी पुत्र अनूप सिह चौधरी निवासी आवास विकास मार्डन कालोनी हरिद्वार के द्वारा अपने वाहन स्कूटी होण्डा एक्टिवा को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली नगर हरिद्वार पर तहरीर दी, जिसके आधार पर कोतवाली नगर हरिद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना क्षेत्र में मोटर साईकिल चोरी कि घटनाओ की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के कुशल नेत्तृव मे कोतवाली नगर में पुलिस टीम गठित की गयी ।
गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी करते आज दिनाँक 20.04.25 को पुलिस टीम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र हिलबाईपास मार्ग से आरोपी आशीष पुत्र भगवती प्रसाद निवासी ग्राम रजाखेत तहसील प्रताप नगर जिला टिहरी गढवाल को धर दबोचा , आरोपी के कब्जे से सम्बन्धित चोरी की स्कूटी एक्टिवा बरामद हुई ।
*नाम पता आरोपी*
1-आशीष पुत्र भगवती प्रसाद निवासी ग्राम रजाखेत तहसील प्रताप नगर जिला टिहरी गढवाल।
*माल बरामद*
स्कूटी एक्टिवा
*पुलिस टीम*-
1- अ0उ0नि0 दिनेश कुमार
2- हेड कां0सतीश नौटियाल
3- कां0निर्मल
4- कां0रमेश चौहान
5- कां0जसवीर