रानीपुर. हरीद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा किरायेदारों व घरेलू नौकरों का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 01.06.2023 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए औद्योगिक क्षेत्र में निवासरत किरायेदारों एवं घरेलू नौकरों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 05 मकान मालिको के विरूद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मकान मालिक के 05-05 हजार के कुल 25 हजार रुपए के नगद चालान किए गए।
अभियान के दौरान 60 किरायेदारों व घरेलू नौकरों की मौके पर ही सत्यापन की कार्रवाई की गयी।
*धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण*
1. पारुल शुक्ला पुत्र कमलेश शुक्ला निवासी ग्राम पंडितपुरा जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश
2. संजय पुत्र बाबू निवासी ग्राम कुडरा सीतापुर उत्तर प्रदेश
3. सत्यवीर पुत्र महिपाल निवासी पूरा गांव हाथरस उत्तर प्रदेश
4. सुनील पुत्र जगदीश निवासी ग्राम सैदपुर थाना विश्वा सीतापुर उत्तर प्रदेश.