-सबसे ज्यादा कोटद्वार विधानसभा सीट पर हैं उम्मीदवार
-पार्टी प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या भी कम नहीं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद गढ़वाल की छह विधानसभा सीटों पर चुनावी घमासान शुरू हो गया है। विभिन्न दलों के प्रत्याशी समेत निर्दलीय रूप से चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। गढ़वाल जनपद की सभी छह विधानसभा सीटों पर 47 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। जिनमें उम्मीदवारों की सबसे अधिक संख्या कोटद्वार विधानसभा में है।
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में जनपद गढ़वाल में प्रत्याशियों की संख्या ने कईयों के चुनावी समीकरण को बिगाड़कर रख दिया है। इनमें सबसे ज्यादा चिंता पार्टी से घोषित प्रत्याशियों की निर्दलीय प्रत्याशियों को देखकर बढ़ी हुई है। दरअसल, निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या इतनी अधिक है कि चाहे वह इस चुनावी दंगल में जीत दर्ज करें या न करें। लेकिन भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों के समीकरण को जरूर बिगाड़ सकते हैं। कोटद्वार विधानसभा की ही बात करें तो यहां 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें तीन प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
36-यमकेश्वर विधानसभा
1- शैलेंद्र सिंह रावत (नेशनल कांग्रेस पार्टी)
2- रेणु बिष्ट (भारतीय जनता पार्टी)
3- अविरल (आम आदमी पार्टी)
4- शांति प्रसाद भट्ट (उत्तराखंड क्रांति दल)
5- वीरेंद्र प्रसाद (समाजवादी पार्टी)
37-पौड़ी विधानसभा
1- राजकुमार पोरी (भारतीय जनता पार्टी)
2- नवल किशोर (नेशनल कांग्रेस पार्टी)
3- हरि कुमार शाह (अखंड भारत विकास पार्टी)
4- मनोहर लाल पहाड़ी (आम आदमी पार्टी)
5- पूनम टम्टा (उत्तराखंड क्रांति दल)
6- राजेंद्र प्रसाद (समाजवादी पार्टी)
7- रमेश चंद्र (बहुजन समाज पार्टी)
8- ओंकार सिंह (उत्तराखंड जन एकता पार्टी)
38- श्रीनगर विधानसभा
1- डॉ. धन सिंह रावत (भारतीय जनता पार्टी)
2- गणेश गोदियाल (नेशनल कांग्रेस पार्टी)
3- गजेंद्र सिंह चौहान (आम आदमी पार्टी)
4- मोहन प्रसाद काला (उत्तराखंड क्रांति दल)
5- सुभाष नेगी (समाजवादी पार्टी)
6- संदीप कुमार (एसयूसीआई पार्टी)
7- गणेश लाल (अखंड भारत विकास पार्टी)
39- चौबट्टाखाल विधानसभा
1- सतपाल महाराज (भारतीय जनता पार्टी)
2- केशर नेगी (नेशनल कांग्रेस पार्टी)
3- दिगमोहन नेगी (आम आदमी पार्टी)
4- अनु पंत (उत्तराखंड क्रांति दल-डेमोक्रिटिक)
5- वीरेंद्र सिंह रावत (उत्तराखंड क्रांति दल)
6- जय प्रकाश (समाजवादी पार्टी)
7- शेखर नेगी (उत्तराखंड रक्षा मोर्चा)
8- अरूण पोखरियाल (निर्दलीय)
9- अश्विनी गुसाईं (निर्दलीय)
40- लैंसडौन विधानसभा
1- महंत दिलीप रावत (भारतीय जनता पार्टी)
2- अनुकृति गुसाईं (नेशनल कांग्रेस पार्टी)
3- रमेश चंद्र सिंह (उत्तराखंड रक्षा मोर्चा पार्टी)
4- आनंद प्रसाद जुयाल (उत्तराखंड क्रांति दल)
5- नरेंद्र गिरी (आम आदमी पार्टी)
6- नरेंद्र रावत (निर्दलीय)
7- ममता देवी (निर्दलीय)
41- कोटद्वार विधानसभा
1- ऋतु भूषण खंडूड़ी (भारतीय जनता पार्टी)
2- सुरेंद्र सिंह नेगी (नेशनल कांग्रेस पार्टी)
3- अरविंद वर्मा (आम आदमी पार्टी)
4- मुकेश कुमार (उत्तराखंड क्रांति दल)
5- रोहित डंडरियाल (उत्तराखंड क्रांति दल-डेमोक्रिटिक)
6- विकास कुमार (बहुजन समाज पार्टी)
7- सतीश चंद्र (बहुजन मुक्ति पार्टी)
8- आकाश नेगी (राइट टू रिकॉल पार्टी)
9- सुनील बहुखंडी (निर्दलीय)
10- महिमा चौधरी (निर्दलीय)
11- धीरेंद्र सिंह चौहान (निर्दलीय)
फोटो-01